बड़हरा विधायक ने दिलाया स्वदेशी अपनाने का संकल्प

आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को कराया गया शपथ ग्रहण

आरा/बड़हरा | 15 दिसंबर 2025
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत सोमवार को बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र के लोगों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया। यह कार्यक्रम सलेमपुर एवं सिन्हा मंडल क्षेत्र में आयोजित किया गया, जहाँ कार्यकर्ताओं और आम जनता ने स्वदेशी को अपनाने की सामूहिक शपथ ली।

कार्यक्रम के दौरान सलेमपुर एवं बलुआ बाजार में उपस्थित ग्रामीणों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर लोगों से स्वदेशी अपनाने का प्रपत्र भरवाया गया और आत्मनिर्भर बनने का संकल्प कराया गया।

2047 का विकसित भारत तभी संभव: राघवेन्द्र प्रताप सिंह

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत का संकल्प तभी साकार होगा, जब देश आत्मनिर्भर बनेगा और आत्मनिर्भरता स्वदेशी अपनाने से ही संभव है।
उन्होंने कहा कि आज भारत कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बन चुका है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार सहित देशभर में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। जीविका समूहों से जुड़ी बहनों की आत्मनिर्भरता इसका जीवंत उदाहरण है। उन्होंने सभी से अपील की कि स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर बनें और विकसित बिहार–विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करें।

बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक संजय तिवारी, जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ संयोजक धीरज सिंह, मंडल अध्यक्ष दीपक तिवारी, संजीव कुमार सिंह, दीपक दूबे, सुगानी पांडेय, उमा पांडेय, ललन सिंह, माझील सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे।

अंत में कार्यक्रम सामूहिक संकल्प और स्वदेशी अपनाने के आह्वान के साथ संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *