भोजपुर। भोजपुर जिले के अगिआंव प्रखंड अंतर्गत बड़गांव निवासी अजय कुमार सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार सिंह ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर भाकपा (माले) के नेता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भाकपा माले नेता अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि बड़गांव के निवासी प्रियांशु कुमार सिंह ने एनडीए में सफलता का परचम लहराकर न सिर्फ अपने परिवार और गांव, बल्कि पूरे भोजपुर जिले और बिहार को गौरवान्वित किया है। यह सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है, और प्रियांशु ने इसे साबित कर दिखाया है।
निवेदक:
अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी
अधिवक्ता एवं नेता, भाकपा माले
जिला कमेटी सदस्य, भोजपुर