Bihar.DNTV INDIA NEWS

बिहार में मानसून की दस्तक: अगले सात दिन बादल और बारिश के नाम!

बारिश

बिहार में मानसून ने धीरे-धीरे असर दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में अगले सात दिनों तक रुक-रुक कर बारिश और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। शुक्रवार की सुबह हल्की धुंध के साथ शुरू हुई, और दोपहर तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

बिहार के प्रमुख जिलों का मौसम पूर्वानुमान (20 – 26 जून 2025)

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानबारिश की संभावनाविशेष टिप्पणी
पटना31–34°C27–28°Cप्रतिदिन हल्की बारिश व बादललगातार उमस बनी रहेगी
नालंदा31–35°C26–27°Cसमय-समय पर बारिशअधिक बादल और ठंडी हवाएं
भागलपुर30–35°C26–27°Cगरज-चमक के साथ बारिशदोपहर में भारी बारिश की आशंका
गया30–35°C26–27°Cलगातार बारिशआज बारिश, कल बादल छाए रहेंगे
भोजपुर31–34°C26–28°Cरुक-रुक कर बारिशहल्की वर्षा के साथ फिसलन का खतरा
मुज़फ़्फ़रपुर32–36°C26–28°Cसुबह भारी बारिश, दोपहर हल्कीगरज-चमक और गर्म हवाओं की संभावना
बेगूसराय30–34°C26–27°Cदोपहर बाद हल्की बारिशबादलों की अधिकता और उमस बनी रहेगी

जनता के लिए सुझाव: छाता और रेनकोट साथ रखें

मच्छरों से बचाव हेतु साफ-सफाई और दवा का प्रयोग करें

फिसलन भरी सड़कों पर वाहन धीरे चलाएं

पानी की अधिकता से बीमारियों से सावधान रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *