आरा रेल थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन अलग-अलग मामलों में हथियार व मोबाइल सहित कई आरोपी गिरफ्तार

आरा (भोजपुर): आरा रेल थाना पुलिस ने 25 दिसंबर को स्टेशन क्षेत्र में लगातार अपराधों पर नकेल कसते हुए तीन अलग-अलग कांडों में त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने हथियारों के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, वहीं चोरी के मोबाइल के मामलों में दो आरोपियों को भी पकड़ा गया है।

कांड संख्या 264/25
दिनांक 25/12/25 को दर्ज इस मामले में धारा 310(4)/310(5)/112 बीएनएस एवं 25(1-बी) ए/35 शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। वादी बाबुआन पासवान (वर्तमान रेल थाना आरा) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बनाही रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में कृष्णा नट उर्फ बच्चा नट उर्फ कृष्णा राठौड़ (21 वर्ष), दीपक नट (19 वर्ष), मनु नट (16 वर्ष) तीनों ग्राम बगही, थाना बिहार, जिला भोजपुर तथा नितीश कुमार (19 वर्ष) ग्राम-थाना ब्रह्मपुर, जिला बक्सर शामिल हैं।
पुलिस ने कृष्णा नट के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक कीपैड मोबाइल और ₹200, नितीश कुमार के पास से एक चाकू, दीपक नट के पास से ₹400 एवं एक चाकू तथा मनु नट के पास से ₹400 बरामद किया। मामले की जांच SI रानी कुमारी जगरानी द्वारा की जा रही है।

कांड संख्या 265/25
इसी दिन दर्ज दूसरे मामले में धारा 317(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। वादी राजू प्रसाद (वर्तमान आरपीएफ पोस्ट आरा) के बयान पर सोनू पासवान (23 वर्ष), ग्राम अनैइठ वार्ड संख्या 44, थाना नवादा, जिला भोजपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस मामले के अनुसंधानकर्ता SI विजेंद्र दास हैं।

कांड संख्या 266/25
तीसरे मामले में भी धारा 317(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया। वादी प्रमोद कुमार भारती (46 वर्ष), वर्तमान आरपीएफ पोस्ट आरा के अनुसार घटना रेलवे स्टेशन आरा के प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर ट्रेन संख्या 12792 में हुई। पुलिस ने अशोक नट (45 वर्ष), ग्राम नारायणपुर, थाना जगदीशपुर, जिला भोजपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया। इस कांड के अनुसंधानकर्ता ASI रविंद्र कुमार गुप्ता हैं।

रेल थाना पुलिस की इन कार्रवाइयों से स्टेशन परिसर में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। पुलिस ने बताया कि आगे भी स्टेशन और ट्रेनों में सघन जांच अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *