आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने डीआरएम से की मुलाकात, रेलवे से जुड़ी कई मांगों को रखा सामने |

फुट ओवरब्रिज निर्माण, ट्रेनों के ठहराव और स्टेशन विकास पर हुई चर्चा

आरा, बिहार। आरा से लोकसभा सांसद सुदामा प्रसाद ने शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आरा और आसपास के क्षेत्रों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण रेलवे समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

सांसद द्वारा उठाई गई प्रमुख मांगों में आरा पूर्वी रेलवे गुमटी पर फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य को अविलंब शुरू करना, पटना-कोटा एक्सप्रेस का ठहराव बिहिया में सुनिश्चित करना, आरा-बलिया रेल मार्ग का शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करना, आरा माल गोदाम को आरा में ही यथावत बनाए रखना तथा स्टेशन परिसर में रेलवे अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना शामिल है।

इसके साथ ही सांसद ने अमृत काल योजना के तहत आरा में 1500 फीट लंबा भवन निर्माण, प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 की ऊँचाई बढ़ाने के लिए 17 करोड़ की लागत से निर्माण, पटना-दानापुर-आरा के बीच शाम 7:30 बजे मेमू ट्रेन चलाने की मांग भी रखी।

बिहिया रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत, बनाही और जमीरा में फुट ओवरब्रिज निर्माण, बनाही में काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव, कुलहड़िया में ओवरब्रिज निर्माण तथा किउल से मुगलसराय तक तीन या चार लाइन का निर्माण कराने की मांग भी सांसद द्वारा प्रमुखता से उठाई गई।

डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक रुख दिखाया और शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डीआरएम ने सांसद सुदामा प्रसाद का शॉल और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत भी किया।

इस मुलाकात की जानकारी भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *