बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में रामबाबू सिंह का जनसंपर्क अभियान जारी

सरैया से मटियारा तक मिला अपार समर्थन — बबुरा की दुखद घटना पर जताया शोक

आरा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी रामबाबू सिंह उर्फ अशोक कुमार सिंह का जनसंपर्क अभियान रविवार को जोर पकड़ता गया। उन्होंने सरैया, बेला, ज्ञानपुर, कायमनगर और मटियारा समेत कई गांवों का दौरा किया, जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए राजद प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जताया और कहा कि इस बार बड़हरा की जनता परिवर्तन और विकास के पक्ष में एकजुट है। ग्रामीणों ने भरोसा जताया कि रामबाबू सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।

जनसंपर्क अभियान के बीच बबुरा से एक दुखद समाचार मिलने पर माहौल शोकपूर्ण हो गया। जानकारी मिली कि बबुरा निवासी धनलाल पासवान के 14 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। यह खबर मिलते ही रामबाबू सिंह ने अपना जनसंपर्क कार्यक्रम तत्काल स्थगित कर बबुरा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

उन्होंने कहा, “यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है। एक बालक की असमय मृत्यु पूरे क्षेत्र के लिए दुखद है। ऐसे कठिन समय में जनता के बीच रहना ही एक सच्चे जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है।”

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच घंटे की खोजबीन के बावजूद बच्चे का शव बरामद नहीं हो सका था। SDRF टीम मौके पर लगातार खोज अभियान में जुटी हुई है।

रामबाबू सिंह ने शोक जताते हुए कहा कि बबुरा की यह घटना पूरे क्षेत्र को झकझोर देने वाली है। उन्होंने परिजनों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि वे हमेशा क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *