बड़हरा राजग प्रत्याशी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया आरा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा, जनता में एनडीए के प्रति उत्साह की लहर

आरा/बड़हरा।193 बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) समर्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने दीपावली के शुभ अवसर पर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। उन्होंने सर्वप्रथम कुल देवी धमार काली माई का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, इसके बाद आरा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया।

सोमवार को उन्होंने चकिया, चितकुंडी, जुड़ा, खजुरिया, उदयपुर, भेड़िया एवं मरवटिया गांवों में जनसंपर्क किया। वहीं मंगलवार को उनका काफिला चना, जोरवलपुर, मिल्की, सेमरिया, तेनुआ, बड़का धर्मपुरा, छोटका धर्मपुरा और पवट गांवों तक पहुंचा। इस दौरान स्थानीय जनता ने उनका ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और अंगवस्त्रों से भव्य स्वागत किया।

ग्रामीण इलाकों में एनडीए प्रत्याशी के प्रति भारी समर्थन देखने को मिला। जनता ने केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं पर संतोष जताते हुए एक बार फिर एनडीए को समर्थन देने का संकल्प लिया।

अपने संबोधन में विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा,

“मेरा प्रेम और समर्पण बड़हरा की जनता के प्रति है। मुझे दिल्ली जाने का अवसर मिला, लेकिन मैंने हमेशा सेवा के लिए बड़हरा को ही चुना। मैं सात बार का विधायक नहीं, बल्कि बड़हरा की जनता का सेवक हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प विकसित भारत और विकसित बिहार है। आज बिहार की महिलाएं जीविका के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, महिला और युवाओं तक पहुंच रहा है।”

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी संजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष धनंजय तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष भरत सिंह, धीरज सिंह, धनंजय सिंह, जैनुल खान, माझील कुमार सहित बूथ अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *