आरा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह ने मंगलवार को अपने व्यापक चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्हें जनता का भरपूर समर्थन और उत्साहजनक स्वागत प्राप्त हुआ।
जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत बामपाली गांव से हुई। इसके बाद उन्होंने चकियां, चितकुंडी, जुड़ा, उदयपुर, घोड़ाडेई, खजुरियां, मरवटिया, भेड़िया, धमार, सैमरिया, मिल्की, जोरवरपुर, चंदा और गनौली गांवों का दौरा किया। जगह-जगह ग्रामीणों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया और समर्थन का आश्वासन दिया।
इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष वीरबल यादव, जिला परिषद सदस्य भीम यादव, युवा राजद नेता रघुपति यादव और राजद प्रवक्ता आलोक रंजन भी उनके साथ रहे। सभी नेताओं ने सभास्थलों पर जनता को संबोधित किया और कहा कि यह चुनाव जात-पात नहीं, बल्कि विकास और समान अधिकार का चुनाव है।
नेताओं ने अपील की कि जनता बड़हरा से महागठबंधन प्रत्याशी रामबाबू सिंह को भारी मतों से विजयी बनाए, ताकि क्षेत्र में विकास, शिक्षा और रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकें।
जनसभा में नेताओं ने कहा कि बड़हरा की जनता बदलाव के मूड में है और एकजुट होकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र में महागठबंधन के पक्ष में जबरदस्त जनसमर्थन और उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।