बड़हरा में खुशी की लहर: लालू यादव ने रामबाबू सिंह पर जताया भरोसा, किन्नरों ने ठुमकों से किया स्वागत

राजद ने बड़हरा सीट से अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह को दिया टिकट — क्षेत्र में जश्न का माहौल, लोगों ने कहा “अबकी बार बड़हरा में बदलाव तय” | DNTV Bihar Jharkhand

आरा/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बड़हरा सीट से लंबे इंतज़ार और तमाम अटकलों के बाद आखिरकार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह पर भरोसा जताया है। उन्हें पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करते हुए पार्टी का सिंबल (चिह्न) प्रदान किया गया। इस अवसर पर राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।

सिंबल मिलने के बाद भावुक हुए रामबाबू सिंह ने कहा कि “लालू प्रसाद यादव पिता समान, राबड़ी देवी माता समान और मीसा भारती बहन समान हैं। उनका आशीर्वाद केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरे बड़हरा और शाहाबाद की जनता के सम्मान का प्रतीक है।”
उन्होंने कहा कि “तेजस्वी यादव बिहार के भावी मुख्यमंत्री हैं और बड़हरा की जनता अपने मत से इसका प्रमाण देगी।”

रामबाबू सिंह ने कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी है, जहाँ अवसर योग्यता और जनसेवा की निष्ठा पर मिलता है, जबकि एनडीए जातीय समीकरणों में उलझा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि “मैं तेजस्वी यादव की नीति और दृष्टि से पूरी तरह प्रेरित हूं और उसी ऊर्जा के साथ बड़हरा की जनता के बीच काम करूंगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि सरकार बनते ही 20 हफ्तों में चिन्हित युवाओं को रोजगार और 20 महीनों में हर घर तक रोजगार की गारंटी दी जाएगी।
जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि “अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य और बिहार के विकास के लिए राजद को वोट दें और महागठबंधन को मजबूत करें।”

इधर, जैसे ही टिकट की खबर बड़हरा पहुंची, क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया। विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर किन्नरों ने ढोलक की थाप पर नाच-गाकर रामबाबू सिंह का स्वागत किया।
रामबाबू सिंह ने सभी किन्नरों से आशीर्वाद लिया और उसके बाद अपने गांव पहुंचकर कुल देवी और काली मां का दर्शन किया।

स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर और फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि “अबकी बार बड़हरा में बदलाव तय है।”

रामबाबू सिंह ने कहा कि “यह टिकट जनता के विश्वास का प्रतीक है। अब हर पंचायत और हर गांव में जाकर राजद के विकास, न्याय और रोजगार के संकल्प को घर-घर पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *