भिखारी ठाकुर रंग जलसा 2025 ‘बिदेसिया’ नाटक पर केंद्रित होगा, भोजपुरिया भाषा और पारंपरिक गीतों को दिया जाएगा बढ़ावा|

आरा/भोजपुर, 07 दिसंबर। स्थानीय बस पड़ाव परिसर स्थित भिखारी ठाकुर सांस्कृतिक मंच पर शनिवार को भिखारी ठाकुर रंग जलसा 2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी साधना श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष एवं पत्रकार नरेंद्र सिंह ने किया।

भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के बैनर तले हुई इस बैठक में अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरे कार्यक्रम का संचालन भोजपुरी भाषा में ही किया जाएगा। साथ ही इस वर्ष के आयोजन का मुख्य आकर्षण भिखारी ठाकुर द्वारा रचित प्रसिद्ध नाटक ‘बिदेसिया’ रहेगा।

पारंपरिक गीतों को बढ़ावा, अश्लील गायिकी पर रोक

बैठक में यह भी तय किया गया कि मंच से अश्लील गीतों को पूरी तरह दरकिनार किया जाएगा और केवल पारंपरिक व सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही डोमकच, राह बाबा की पूजा तथा इससे जुड़े श्रृंगारिक व लोककथात्मक अंशों का भी मंचन किया जाएगा।

विद्यालयों के बच्चों द्वारा अतिथियों के स्वागत की व्यवस्था की जाएगी, ताकि कार्यक्रम में नई पीढ़ी की सहभागिता भी सुनिश्चित हो सके।

भिखारी ठाकुर स्मृति द्वार का उद्घाटन

बस पड़ाव के मुख्य द्वार पर डॉ. जया जैन के सौजन्य से बनने वाले ‘लोक कलाकार भिखारी ठाकुर स्मृति द्वार’ का उद्घाटन महापौर व अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जाएगा।

साथ ही विधान परिषद सदस्य राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के कोष से निर्माणाधीन सांस्कृतिक मंच पर हुए ढलाई कार्य को और अधिक सुंदर एवं आकर्षक रूप देने का निर्णय लिया गया।

राम दास राही को श्रद्धांजलि

भिखारी ठाकुर की परंपरा को आगे बढ़ाने वाले स्वर्गीय राम दास राही के निधन पर उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

बैठक में उपस्थित

बैठक में डॉ. अनिल सिंह, वरिष्ठ रंगकर्मी अंबुज कुमार, डॉ. जया जैन, कृष्ण प्रताप सिंह, पत्रकार कमलेश पांडे, यू. के. सुमन, स्वामी विक्रमादित्य, शिक्षक नारद मुनि तिवारी, प्रीतपाल सिंह, रंगकर्मी रंजन यादव, स्व. रामाज्ञा की राम मंडली से अशोक पासवान, डॉ. आर. सी. भूषण समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *