भाकपा-माले के संस्थापक नेताओं की 53वीं शहादत पर आरा में संकल्प दिवस, बुल्डोजर राज के खिलाफ प्रतिरोध तेज करने का आह्वान

भोजपुर में भाकपा-माले के संस्थापक नेता शहीद कॉमरेड मास्टर जगदीश एवं कॉमरेड रामायण राम की 53वीं शहादत दिवस पर सोमवार को आरा के क्रांति पार्क, पूर्वी नवादा में संकल्प दिवस मनाया गया। भाकपा-माले नगर कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों क्रांतिकारी नेताओं सहित जनवादी आंदोलन के सभी शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद शहीद मास्टर जगदीश के चित्र एवं क्रांति पार्क में स्थापित शहीद नेताओं की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने कहा कि 70 के दशक में भोजपुर में गरीबों की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक दावेदारी पूरी तरह दबाई हुई थी। उस दौर में गरीबों के साथ चरम शोषण होता था—खाट पर बैठने, वोट डालने और मजदूरी मांगने की भी अनुमति नहीं थी।
उन्होंने कहा कि इन्हीं हालातों के खिलाफ मास्टर जगदीश, रामनरेश राम और रामेश्वर यादव के नेतृत्व में “एकवारी की लाल चिंगारी” निकली, जिसने पूरे क्षेत्र में शोषण के विरुद्ध जनसंघर्ष को तेज किया। इसी संघर्ष की बदौलत गरीबों को आवाज मिली और आज देशभर में गरीबों के अधिकारों की लड़ाई जारी है।

दिलराज प्रीतम ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर संविधान और लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी संस्थान बड़े उद्योगपतियों को बेचे जा रहे हैं और संसद में उठ रही विपक्षी आवाजों को दबाने का प्रयास हो रहा है।

उन्होंने बिहार सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा-नीतीश सरकार बनने के बाद पूरे राज्य में गरीबों, दलित-पिछड़ों और छोटे व्यापारियों पर अतिक्रमण के नाम पर बिना नोटिस बुल्डोजर चलाया जा रहा है।
“ऐसे हालात में शहीदों के संघर्षों को याद करते हुए बुल्डोजर राज के खिलाफ जनप्रतिरोध को तेज करना होगा,” उन्होंने कहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर कमेटी सदस्य मिल्टन कुशवाहा ने कहा कि देश में गरीब विरोधी नीतियों और बढ़ते दमन के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चल रहा है। आज जरूरत है कि मास्टर जगदीश के प्रतिरोध की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लोकतंत्र बचाने की लड़ाई को मजबूत किया जाए।

संकल्प सभा का संचालन नगर सचिव सुधीर कुमार सिंह ने किया।

कार्यक्रम में भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम, निर्माण मजदूर नेता बालमुकुंद चौधरी, ऐपवा नगर अध्यक्ष शोभा मंडल, नगर सचिव संगीता सिंह, आइलाज नेता अमित कुमार बंटी, आइसा जिला सह सचिव रौशन कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *