बिहार बंद के समर्थन में बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह कार्यकर्ताओं के साथ हाथों में बीजेपी का झंडा लेकर सड़कों पर उतरे।
आरा/बड़हरा। एनडीए गठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद के समर्थन में गुरुवार को बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह स्वयं सड़क पर उतरे और कार्यकर्ताओं के साथ बाजारों में घूमकर दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने का आग्रह किया। विधायक ने हाथ में पार्टी का झंडा लेकर कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के अपमान के खिलाफ प्रदर्शन किया।
विधायक के अनुरोध पर दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक अधिकतर दुकानें स्वतः बंद रहीं।
इस दौरान विधायक ने कहा कि “प्रधानमंत्री का लगातार अपमान राहुल गांधी और महागठबंधन के नेताओं द्वारा किया जा रहा है। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब उन्होंने प्रधानमंत्री की स्वर्गवासी माता जी को भी अपमानित किया। देश की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी।”
बंद के दौरान बड़हरा विधानसभा प्रभारी संजय कुमार सिंह, विधानसभा संयोजक संजय तिवारी, उज्जवल सिंह, पप्पु सिंह, निशांत सिंह, जवाहिर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पटना के महेंद्रू घाट पर छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालु सरकार की तैयारियों से खुश…
यह फीचर इमेज बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक गतिविधियों को दर्शाती है, जहाँ एनडीए समर्थित…
बड़हरा में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राजद नेता जनता…
छठ महापर्व को लेकर राजधानी पटना में प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। महेंद्रू छठ घाट…
बड़हरा में भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में मनोज तिवारी, अन्नपूर्णा देवी और…
पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा…