बिहार बंद के समर्थन में बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह कार्यकर्ताओं के साथ हाथों में बीजेपी का झंडा लेकर सड़कों पर उतरे।
आरा/बड़हरा। एनडीए गठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद के समर्थन में गुरुवार को बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह स्वयं सड़क पर उतरे और कार्यकर्ताओं के साथ बाजारों में घूमकर दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने का आग्रह किया। विधायक ने हाथ में पार्टी का झंडा लेकर कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के अपमान के खिलाफ प्रदर्शन किया।
विधायक के अनुरोध पर दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक अधिकतर दुकानें स्वतः बंद रहीं।
इस दौरान विधायक ने कहा कि “प्रधानमंत्री का लगातार अपमान राहुल गांधी और महागठबंधन के नेताओं द्वारा किया जा रहा है। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब उन्होंने प्रधानमंत्री की स्वर्गवासी माता जी को भी अपमानित किया। देश की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी।”
बंद के दौरान बड़हरा विधानसभा प्रभारी संजय कुमार सिंह, विधानसभा संयोजक संजय तिवारी, उज्जवल सिंह, पप्पु सिंह, निशांत सिंह, जवाहिर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भोजपुर: RJD प्रवक्ता आलोक रंजन ने एनडीए के बिहार बंद पर मोदी सरकार की राजनीति…
पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। प्रेस…
आरा में भाजपा ने जिलाध्यक्ष दुर्गा राज के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला। भाजपा कार्यकर्ताओं…
आरा में शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा, भीम यादव बोले– यह एतिहासिक साबित होगी
स्वर्वेद महामंदिर धाम से यज्ञ का निमंत्रण लेकर विद्यान देव जी महाराज बक्सर पहुँचे। उनके…
आरा में भाकपा-माले ने नुक्कड़ सभा आयोजित कर शहरवासियों से 30 अगस्त को वीर कुंवर…