पटना, भाजपा नेता श्री राजकिशोर प्रसाद ठाकुर ने आज अपने दर्जनों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण की। यह कार्यक्रम पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय के बोर्ड रूम में आयोजित हुआ।
राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार सहनी, राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उर्मिला ठाकुर, एजाज अहमद, संजय ठाकुर, कुमार राय, लक्ष्मीनारायण यादव, रेयाजुल हक राजू, महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, अनीता भारती, और उपेन्द्र चन्द्रवंशी की उपस्थिति में सभी नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली।
प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि भाजपा नेता श्री ठाकुर के साथ रविन्द्र शर्मा, दीनानाथ, मनोज कुमार, शंकर कुमार और सुरेन्द्र कुमार ने भी राजद की सदस्यता ली। सभी को सदस्यता रसीद, प्रतीक चिन्ह गमछा, फूलों की माला और “गोपालगंज टू रायसीना” पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।
वक्ताओं ने भाजपा और वर्तमान सरकार पर अतिपिछड़ा समाज के हकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव ने महागठबंधन सरकार के तहत आरक्षण व्यवस्था को 65% तक बढ़ाया, वहीं भाजपा-नीतीश सरकार ने उसमें अतिपिछड़ों के आरक्षण में 7% की कटौती कर हकमारी की है।
नेताओं ने आह्वान किया कि लालू प्रसाद यादव के विचार और तेजस्वी यादव के कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने और सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।
Leave a Reply