Bihar.DNTV INDIA NEWS

प्रेमिका बनी काल? भोजपुर में विवाहिता की रहस्यमयी हत्या, पति का मोबाइल CDR खोलेगा राज

Girlfriend became death?

आरा, भोजपुर (बिहार) | भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के फरना पंचायत अंतर्गत छपरा पर गांव में 6 जून को हुई एक विवाहिता की रहस्यमयी मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतका संध्या देवी की हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। चर्चा है कि इस हत्या की वजह पति के अवैध प्रेम संबंध हो सकते हैं, जिसकी पुष्टि के लिए पुलिस मोबाइल CDR की जांच में जुटी है।

हत्या या प्री-प्लान साजिश? संध्या देवी की शादी वर्ष 2017 में चंदन कुमार गुप्ता से हुई थी, जो उदवंतनगर प्रखंड के कुसुम्हा गांव स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं। शादी के बाद से ही संध्या को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा। परिजनों के अनुसार, ससुराल पक्ष ₹10 लाख रुपये की मांग को लेकर लगातार मारपीट करता था।

3 जून को भी संध्या ने अपने मायके वालों को मारपीट की सूचना दी थी। उसका भाई राजेश कुमार गुप्ता तुरंत ससुराल पहुंचा और मामला सुलझाने की कोशिश की। स्थिति कुछ हद तक शांत हुई, और सब कुछ ठीक रहने की उम्मीद के साथ वे वापस लौट आए।

चुपचाप जला दिया गया शव, मायके वालों को नहीं दी सूचना 6 जून को संध्या की हत्या कर दी गई और बिना मायके वालों को खबर किए गुपचुप तरीके से केशोपुर घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जब मायके वालों को इस घटना की जानकारी मिली तो वे भागते हुए ससुराल पहुंचे, लेकिन वहां सभी आरोपी फरार थे। पुलिस को सूचित किया गया और FIR दर्ज की गई।

बेटे की गवाही ने खोला बड़ा राज पुलिस जब मृतका के नाबालिग बेटे को लेकर केशोपुर घाट पहुंची, तो उसने जो बयान दिया वो चौंकाने वाला था। बच्चे ने बताया कि जब उसकी मां को जलाया जा रहा था, तब उसने पूछा, तो पिता ने कहा – “तुम्हारी मम्मी तपस्या कर रही हैं।”

पति के प्रेम संबंध बना हत्या की वजह? गांव में चर्चा है कि चंदन कुमार का किसी अन्य लड़की के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था और संध्या इसका विरोध करती थी। विरोध के चलते ही उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई। बेटे ने भी बताया कि “पापा एक लड़की से मम्मी की तरह ही बात करते थे।”

CDR खोलेगा राज पुलिस अब तकनीकी जांच, खासकर आरोपी चंदन गुप्ता के मोबाइल के Call Detail Record (CDR) को खंगालने की तैयारी में है, जिससे प्रेमिका की पहचान और हत्या की मंशा स्पष्ट हो सकती है।

पुलिस की प्रतिक्रिया बड़हरा थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है। जांच गंभीरता से चल रही है और जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

आरोपी कौन-कौन? इस हत्याकांड में चंदन गुप्ता के साथ-साथ उसकी मां सीता देवी, चाचा वीरेंद्र गुप्ता, चाची और राजेंद्र साह समेत 10 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

न्याय के लिए दर-दर भटक रहे परिजन मृतका के भाई और परिजन आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वे प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं कि संध्या को न्याय मिले और गुनहगारों को सख्त सजा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *