छठ घाटों पर दिखी सरकारी तैयारियों की चमक, श्रद्धालुओं ने जताया संतोष

पटना। महापर्व छठ के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए किए गए इंतज़ामों की झलक मंगलवार को महेंद्रू छठ घाट पर देखने को मिली। घाट की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती सहित तमाम तैयारियों को लेकर लोगों ने सरकार की पहल की सराहना की है।

श्रद्धालुओं का कहना है कि इस बार घाटों पर स्वच्छता और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। रोशनी की व्यवस्था बेहतर होने से संध्या अर्घ्य के दौरान भीड़ को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। वहीं प्रशासन द्वारा लगाए गए गोताखोर और सुरक्षा कर्मी लगातार घाट पर निगरानी बनाए हुए हैं।

नगर निगम, पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों के संयुक्त प्रयास से महेंद्रू घाट समेत प्रमुख घाटों पर माहौल श्रद्धा और सुरक्षा दोनों का संतुलन प्रस्तुत कर रहा है। लोगों ने कहा कि सरकार और प्रशासन ने इस बार छठ महापर्व को लेकर बेहतर समन्वय और तत्परता दिखाई है।

स्थानीय नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि इसी तरह राज्य सरकार आगे भी जनसहभागिता और व्यवस्था दोनों के साथ मिलकर त्योहारों को सुरक्षित व स्वच्छ माहौल में मनाने की दिशा में काम करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *