Bihar.DNTV INDIA NEWS

नीतीश को 20 साल दिए, हमें सिर्फ 20 महीने दीजिए, बिहार बदल कर दिखा देंगे” — तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव छात्र युवा संसद को संबोधित करते हुए, भरे सभागार में युवाओं की भारी उपस्थिति

पटना, 26 जून 2025 | DNTV Bihar Jharkhand राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित छात्र-युवा संसद को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार को आपने 20 साल दिए, हमको बस 20 महीने दीजिए, जो काम 20 साल में नहीं हुआ, वह हम 20 महीने में कर के दिखाएंगे।”

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और कुशिक्षा से त्रस्त है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि यह सिर्फ सरकार बदलने की नहीं, बल्कि बिहार को बदलने की लड़ाई है। इस अवसर पर उन्होंने 10 हजार युवाओं को प्रतीकात्मक रूप से कलम भी वितरित की।

17 महीने की सरकार में लिए गए अहम फैसले: तेजस्वी ने दावा किया कि उनकी 17 महीने की सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक फैसले लिए गए।

तीन लाख शिक्षकों की बहाली

साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा

700 से अधिक अनुपस्थित डॉक्टरों की बर्खास्तगी

पब्लिक हेल्थ काडर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, लेकिन नीतीश सरकार ने इसे रोका

26 हज़ार किलोमीटर नई सड़कें,

टोला सेवक, विकास मित्र और आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाया

उन्होंने कहा कि “नीतीश सरकार निष्क्रिय है, और आरक्षण के नाम पर वंचित वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। डबल इंजन की सरकार ने जातीय गणना के बाद 65% आरक्षण को 9वीं अनुसूची में नहीं डाला, जिससे लाखों युवाओं को फायदा नहीं मिल पा रहा है।”

युवाओं को दिए बड़े वादे: राजद नेता ने कहा कि उनकी सरकार आने पर—

फॉर्म फीस खत्म होगी

परीक्षार्थियों के आने-जाने का खर्च सरकार उठाएगी

विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी और एजुकेशन सिटी बनेगी

कोई पेपर लीक नहीं होगा, समय पर परीक्षा होगी

कमज़ोर छात्रों को शिक्षक घर जाकर पढ़ाएंगे

उन्होंने कहा, “हम शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार देंगे। हम अतीत में नहीं, भविष्य में विश्वास रखते हैं।”

तेजस्वी ने साधा नीतीश पर निशाना: उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “हम सरकार में आकर कभी नहीं कहेंगे कि 2025 के पहले बिहार में कुछ था ही नहीं। हम प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।”

कार्यक्रम में रही नेताओं की भारी मौजूदगी: कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने की, जबकि संचालन छात्र राजद के गगन कुमार ने किया। मंच पर मीसा भारती, संजय यादव, मंगनीलाल मंडल, ऋतु जायसवाल, साधु पासवान, डॉ. जयन्त जिज्ञासु सहित कई राजद विधायक व नेता उपस्थित रहे।

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही बिहार का भविष्य तय करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *