दानापुर विधायक रीतलाल यादव ने किया सरेंडर, जबरन वसूली मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

पटना | DNTV Bihar Jharkhand राजद (RJD) के दानापुर से विधायक रीतलाल यादव ने जबरन वसूली के एक गंभीर मामले में बुधवार को पटना स्थित विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। उनके साथ उनके भाई पिंकू यादव, भतीजा श्रवण यादव और सहयोगी चिक्कू यादव ने भी सरेंडर किया। अदालत ने चारों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इससे पहले, 10 अप्रैल को एक बिल्डर द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि विधायक और उनके साथियों ने ₹2 करोड़ की जबरन वसूली की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस और एसटीएफ ने पटना और दानापुर में रीतलाल यादव से जुड़े 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

छापेमारी में मिले अहम दस्तावेज और नकदी कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने करीब ₹10.5 लाख नकद, ₹77.5 लाख के ब्लैंक चेक, जमीन से संबंधित कागजात, चेकबुक, पेन ड्राइव और वॉकी-टॉकी जैसे उपकरण जब्त किए। पुलिस अब इन दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है।

विधायक बोले – ‘राजनीतिक साजिश है’ सरेंडर के बाद मीडिया से बातचीत में रीतलाल यादव ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे चुनाव से पूर्व उनकी छवि धूमिल करने की ‘राजनीतिक साजिश’ करार दिया। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है और सच्चाई जल्द सामने आएगी।

पहले भी विवादों में रहे हैं विधायक उल्लेखनीय है कि रीतलाल यादव पहले भी कई आपराधिक मामलों में आरोपित रह चुके हैं, लेकिन राजनीतिक रूप से वे दानापुर क्षेत्र में एक प्रभावशाली चेहरा माने जाते हैं। अब देखना होगा कि यह मामला आगामी चुनावों और उनकी राजनीतिक भविष्य पर क्या असर डालता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *