Bihar.DNTV INDIA NEWS

राजद अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद निर्विरोध निर्वाचित, 5 जुलाई को होगी औपचारिक घोषणा

राष्ट्रीय जनता दल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. रामचन्द्र पूर्वे और चितरंजन गगन पार्टी अध्यक्ष चुनाव 2025 पर जानकारी देते हुए

पटना, | राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे ने आज पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए श्री लालू प्रसाद यादव के निर्विरोध निर्वाचन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजद का संगठनात्मक चुनाव अब अंतिम चरण में पहुंच गया है और आगामी 5 जुलाई 2025 को पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।

डॉ. पूर्वे ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने 18 जनवरी 2025 को उन्हें निर्वाचन पदाधिकारी और श्री चितरंजन गगन को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया था। उनके अनुसार लगभग 1 करोड़ 10 लाख सदस्यों वाली इस व्यापक जनाधार वाली पार्टी में संविधान के अनुसार पारदर्शी तरीके से चुनाव कराना एक बड़ी जिम्मेदारी थी, जिसे अब लगभग पूरा कर लिया गया है।

अब तक 27 में से 22 राज्य इकाइयों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। 21 जून को राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की सूची का तदर्थ प्रकाशन हुआ, 22 जून को अंतिम सूची जारी की गई और 23 जून को नामांकन दाखिल करने की तिथि तय थी।

नामांकन के निर्धारित समय में केवल एक ही आवेदन दाखिल हुआ, जो श्री लालू प्रसाद यादव द्वारा चार प्रतियों में प्रस्तुत किया गया था। 24 जून को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी श्री चितरंजन गगन की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की जांच की गई और सभी प्रति वैध पाई गईं। नाम वापसी की निर्धारित समय सीमा (1 बजे से 3 बजे तक) के दौरान कोई नामांकन वापस नहीं लिया गया। इस प्रकार लालू प्रसाद का निर्वाचन निर्विरोध घोषित कर दिया गया।

डॉ. पूर्वे ने बताया कि 5 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लालू प्रसाद यादव को निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपा जाएगा। इसके बाद उन्हीं की अध्यक्षता में पार्टी का खुला अधिवेशन भी आयोजित किया जाएगा।

डॉ. पूर्वे ने कहा, “पार्टी के प्राथमिक इकाई से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के चुनाव पारदर्शिता और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप संपन्न कराए गए हैं।”

इस प्रेस वार्ता में श्री चितरंजन गगन (राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी), श्री भोला यादव (राष्ट्रीय महासचिव), श्री अशोक कुमार सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष), श्री रणविजय साहू (प्रधान महासचिव), प्रवक्ता मधु मंजरी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ई. अशोक यादव, देव किशुन ठाकुर, प्रदेश महासचिव भाई अरुण, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, बल्ली यादव, निर्भय अंबेडकर और युवा राजद के गणेश यादव सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *