पटना। महा पर्व छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को देर रात्री महेंद्रू छठ घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाट की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, रोशनी एवं गोताखोरों की व्यवस्था सहित सभी तैयारियों का जायजा लिया गया।
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मियों को निर्देश दिए कि घाट क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।
श्रद्धालुओं ने प्रशासन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार घाट की व्यवस्था पहले से बेहतर दिखाई दे रही है। छठ पर्व के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु महेंद्रू घाट पहुँचे थे जिससे आने-जाने के रास्ते में ददल जैसी सतह पर मिटी डाल कर और सुदृढ़ किया गया। ताकि उदयगामी सूर्य को अर्घ देने आए श्रद्धालुओं को कोई समस्या का सामना न करना पड़े।