डॉ. मनोज पांडेय के नेतृत्व में श्रद्धापूर्वक मनाई गई मौलाना मजरूहल हक जी की जयंती

बक्सर। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष एवं महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजरूहल हक जी की 159वीं जयंती के अवसर पर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने की।

समारोह की शुरुआत मौलाना मजरूहल हक जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि मौलाना मजरूहल हक जी ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई। उनके त्याग, समर्पण और राष्ट्रसेवा के कार्यों को देश का इतिहास सदैव स्मरण करता रहेगा।

उन्होंने कहा कि मौलाना साहब ने अपने पूरे जीवन में राष्ट्रीय एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखा और अपने सिद्धांतों एवं मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया। वे गरीबों, शोषितों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर संघर्षरत रहे। शिक्षा के प्रचार-प्रसार और किसानों की दयनीय स्थिति में सुधार उनके प्रमुख लक्ष्य थे।

बक्सर में मौलाना मजरूहल हक जी की 159वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते कांग्रेसजन

डॉ. पांडेय ने कहा कि मौलाना मजरूहल हक जी ने कांग्रेस पार्टी के झंडे तले निष्ठा, सम्मान और समर्पण के साथ अपना संपूर्ण जीवन देश सेवा में समर्पित कर दिया। उनके आदर्श आज भी समाज और राजनीति के लिए प्रासंगिक हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय कुमार दुबे उर्फ पप्पू दुबे, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, त्रियोगी नारायण मिश्रा, श्रीमती निर्मला देवी, भोला ओझा, सुरेश जयसवाल, पिंकी कुमारी, मीना देवी, ललिता देवी, शबनम बेगम, बब्बनपुरा, राजू यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *