नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक, गुजरात मॉडल के अध्ययन हेतु भेजी जाएगी टीम
पटना। उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि राज्य के नगर निकायों की कार्यप्रणाली में अगले एक महीने के भीतर ठोस और प्रत्यक्ष बदलाव नजर आना चाहिए। वे आज विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में नगर निकायों की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने, स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने और टैक्सेशन प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहरों में सड़कों की नियमित साफ-सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता से जुड़े सभी मानकों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि शहर स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित दिखाई दें।
श्री सिन्हा ने विभाग की सभी 15 शाखाओं के साथ समन्वित समीक्षा बैठक की और कहा कि जनता से सीधे जुड़े मुद्दों—विशेषकर स्वच्छता, कर व्यवस्था और नगर सेवाओं—पर लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे आगामी दिनों में प्रत्येक शाखा की एक-एक कर गहन समीक्षा करेंगे। इसके लिए सभी अधिकारियों को समीक्षात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में उप मुख्यमंत्री ने गुजरात के नगर विकास मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि यह देश के सफलतम शहरी विकास मॉडलों में से एक है, जहां शहरीकरण की दर लगभग 56 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि इस मॉडल के अध्ययन के लिए एक विशेष टीम को गुजरात भेजा जाएगा, ताकि वहां की सफल व्यवस्थाओं को बिहार में लागू किया जा सके।
इस समीक्षा बैठक में विभाग के सचिव श्री संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, प्रमंडलीय आयुक्त सह बुडको के प्रबंध निदेशक श्री अनिमेष कुमार पराशर, अपर सचिव श्री मनोज कुमार सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।