आतंक के खिलाफ भारतीय सेना की करारी कार्रवाई: 11 मई को पटना में शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

आरा/पटना। पहलगाम हमले के बाद देशभर में आक्रोश व्याप्त है और इसी क्रम में बुधवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एवं डॉ. गोविंद नारायण सिंह न्यास के अध्यक्ष नीरज तिवारी ने आरा में प्रेस वार्ता कर आतंक के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि “आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए भारतीय सेना का हमला काबिल-ए-तारीफ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूरगामी रणनीति के तहत पाकिस्तान को कई मोर्चों पर घेर रहे हैं।”

नीरज तिवारी ने बताया कि बीती रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि “यह हमला केवल जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंकवाद के विरुद्ध एक निर्णायक कदम है। आने वाले समय में पाकिस्तान अपनी आंतरिक विफलताओं के चलते टुकड़ों में बिखरता दिखेगा।”

11 मई को डॉ. गोविन्द नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा नीरज तिवारी ने बताया कि 11 मई को पटना के विधान परिषद सभागार में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बिहार के पूर्व राज्यपाल डॉ. गोविंद नारायण सिंह की 20वीं पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान पहलगाम के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

सभा में जनसंघ विचारधारा से जुड़े प्रेरणा पुरुष जेपी सेनानी, साहित्यकार स्व. पवन श्रीवास्तव को भी याद किया जाएगा। कार्यक्रम में देश के ख्यातनाम कवि शंभू शिखर, ओज कवि केडी पाठक और मुन्ना पाठक वीरों को काव्यांजलि अर्पित करेंगे।

“बिहार ने हमेशा दिया है देश को नया संदेश” प्रेस वार्ता में नीरज तिवारी ने कहा कि बिहार की धरती ने हमेशा देश को नई दिशा दी है। “विधानसभा चुनावों में जनता उन दलों को खारिज करेगी जो आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अब शक्ति सम्पन्न है और हमारे सैनिक दुश्मनों की कमर तोड़ने में सक्षम हैं।”

इस अवसर पर न्यास के सचिव केडी पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता सचिन सिन्हा, शिवगुंजन सिंह, रविकांत श्रीवास्तव, अशोक मानव व गुंजन सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *