Neither the administration nor the public representatives are listening to Pintu Choudhary!
सहरसा (DNTV रिपोर्ट): रहुआमणि वार्ड नंबर 04 निवासी पिंटू चौधरी और उनका परिवार बीते 35 दिनों से न्याय के लिए प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों की ठोकरें खा रहा है, लेकिन अब तक न कोई सुनवाई हुई, न कोई ठोस कार्रवाई।
पिंटू चौधरी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ DM विभव चौधरी से मिलने उनके कार्यालय पहुँचे।
वे सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक इंतजार करते रहे, लेकिन DM साहब ने मिलने की ज़रूरत तक नहीं समझी।
पिंटू चौधरी सुबह 9 बजे विधायक आलोक रंजन से मिलने पहुँचे।
लगभग 10 बजे मुलाकात हुई।
पीड़ित ने विधायक को याद दिलाया कि वे पहले 4 अप्रैल को थाना प्रभारी से बातचीत कर हस्तक्षेप कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
विधायक ने शुरुआत में उलाहना देते हुए कहा कि “तुम मीडिया वालों से क्यों मिले?”, फिर बोले – “जमीन तुम्हारी है तो खुद हटाओ अवैध कब्जा, प्रशासन थोड़ी हटाएगा!”
लेकिन जब DNTV के मीडिया प्रभारी गौतम अनुभवि से बात हुई, तो विधायक ने DSP को फोन कर कहा कि मामला गंभीर है, गोली चली है, देखिए इसे।
“DSP साहब नहीं हैं, बाद में आइए।”
पिंटू चौधरी और उनकी पत्नी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बैठे रहे — और आखिर में निराश होकर लौटना पड़ा।
पिंटू चौधरी ने DNTV से कहा – थाना प्रभारी का व्यवहार सही नही है कहा की धमकाया गया और थाने से भगा दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने थाना प्रभारी से बात की, तो उन्हें डांट-फटकार और अपमानजनक शब्दों का सामना करना पड़ा। थाना प्रभारी ने कथित तौर पर कहा: “तुम्हारे पास कितने सबूत हैं, किसके कहने पर आये हो?”
“सर, पूरा सिस्टम खामोश है, लेकिन मुझे भरोसा है कि मीडिया मेरी आवाज़ बनेगा। अब भी उम्मीद बस DNTV से है।” अगर यहा से उमीद टुटा तो मेरे पास कोई रास्ता नही है आत्मदाह जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाऊंगा
पूरा मामला DNTV की विशेष रिपोर्ट में –
bihar.dntvindianews.com
रिपोर्ट: गौतम अनुभवि
पटना के महेंद्रू घाट पर छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालु सरकार की तैयारियों से खुश…
यह फीचर इमेज बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक गतिविधियों को दर्शाती है, जहाँ एनडीए समर्थित…
बड़हरा में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राजद नेता जनता…
छठ महापर्व को लेकर राजधानी पटना में प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। महेंद्रू छठ घाट…
बड़हरा में भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में मनोज तिवारी, अन्नपूर्णा देवी और…
पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा…