पटना। नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को विभागीय मुख्यालय में पटना नगर निगम टीम के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में राजधानी में बुनियादी नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने, चल रही परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने और आगामी योजनाओं को गति देने पर व्यापक चर्चा हुई।
25 जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने के निर्देश
मंत्री ने अधिकारियों को पटना में 25 नये स्थानों को चिन्हित कर नियोजित वेंडिंग जोन विकसित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे अनियंत्रित फुटपाथ व्यापार पर नियंत्रण, सड़क सुरक्षा और शहरी प्रबंधन में सुधार आएगा।
GIS आधारित जलापूर्ति, सीवरेज और जल निकासी नेटवर्क की मैपिंग
बैठक में जल निकासी, जलापूर्ति और सीवरेज नेटवर्क की पूर्ण GIS मैपिंग कराने का आदेश दिया गया, ताकि शहर की आधारभूत आवश्यकताओं का वैज्ञानिक ढंग से विश्लेषण कर भविष्य की योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
कचरा प्रबंधन के लिए नए वाहनों की खरीद का निर्देश
माननीय मंत्री ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को और मजबूत करने के लिए कचरा संग्रहण हेतु नए वाहनों की खरीद की प्रक्रिया को तेज करने को कहा। उन्होंने साफ कहा कि बढ़ती जनसंख्या और विस्तारित शहरी क्षेत्र को देखते हुए सफाई व्यवस्था पूरी तरह आधुनिक और समयबद्ध होनी चाहिए।
वरिष्ठ अधिकारियों ने दी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट
बैठक में विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा, नगर निगम आयुक्त यशपाल मीणा, BUIDCO एमडी अनिमेष कुमार पराशर सहित सभी वरीय अधिकारियों ने चल रही योजनाओं की प्रगति पर प्रेजेंटेशन दिया।
मंत्री ने सफाई व्यवस्था, ठोस कचरा प्रबंधन, नालों की सफाई, जल निकासी प्रणाली तथा स्वच्छता सूचकांकों की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने कहा—
“पटना की बढ़ती आबादी को देखते हुए सफाई व्यवस्था को वैज्ञानिक और प्रभावी बनाना अनिवार्य है। नागरिकों की सुविधा ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
राम चक बैरिया स्थित SWM प्रोजेक्ट की समीक्षा
बैठक में राजधानी के प्रमुख Solid Waste Management (SWM) प्रोजेक्ट—राम चक बैरिया की प्रगति का विस्तृत आकलन किया गया। अधिकारियों ने मशीनरी इंस्टॉलेशन, वेस्ट प्रोसेसिंग क्षमता, साइट प्रबंधन और निर्माणाधीन सुविधाओं की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की।
मंत्री ने निर्देश दिया कि इस प्रोजेक्ट के सभी चरण—कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन, प्रोसेसिंग और डिस्पोज़ल—अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किए जाएं। उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन, डोर-टू-डोर कलेक्शन और कचरे के पृथक्करण को प्राथमिकता देने को कहा।
उन्होंने कहा कि यह यूनिट आने वाले समय में पटना को ठोस कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगी और स्वच्छ शहर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
पटना की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार पर मंत्री ने दी बधाई
बैठक के अंत में मंत्री नितिन नवीन ने पटना नगर निगम की टीम, सफाई कर्मियों और शहरवासियों को स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा—
“यह उपलब्धि टीम वर्क और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की सतत प्रतिबद्धता का परिणाम है। आने वाले समय में इसे और बेहतर बनाने के लिए सरकार पूरी निष्ठा से कार्य करती रहेगी।”