DM से लेकर DSP तक... सब खामोश!" जब शिकायतों की फाइलें धूल फांकती हैं, तब मीडिया ही आख़िरी सहारा बनता है।
सहरसा (DNTV रिपोर्ट): रहुआमणि वार्ड नंबर 04 निवासी पिंटू चौधरी और उनका परिवार बीते 35 दिनों से न्याय के लिए प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक न कोई सुनवाई हुई, न कोई ठोस कार्रवाई। हर दरवाज़े से सिर्फ निराशा मिली है।
पीड़ित पिंटू चौधरी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जिलाधिकारी विभव चौधरी से मिलने उनके कार्यालय पहुँचे।
वे सुबह 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक इंतज़ार करते रहे, लेकिन डीएम साहब ने मिलने की ज़रूरत तक नहीं समझी।
पिंटू चौधरी ने सुबह 9 बजे स्थानीय विधायक आलोक रंजन से संपर्क किया।
करीब 10 बजे मुलाकात हुई। पीड़ित ने उन्हें याद दिलाया कि 4 अप्रैल को उन्होंने थानाध्यक्ष से बात कर हस्तक्षेप किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
विधायक ने पहले नाराज़गी जताते हुए कहा:
“तुम मीडिया वालों से क्यों मिले?”
फिर बोले:
“जमीन तुम्हारी है तो खुद हटाओ अवैध कब्जा, प्रशासन थोड़ी हटाएगा!”
हालांकि जब DNTV मीडिया प्रभारी गौतम अनुभवि से बात हुई, तो विधायक का रवैया बदला और उन्होंने डीएसपी को फोन कर मामले की गंभीरता से जांच करने को कहा।
पीड़ित जब DSP कार्यालय पहुँचे, तो जवाब मिला – “डीएसपी साहब नहीं हैं, बाद में आइए।”
पिंटू चौधरी और उनकी पत्नी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक वहीं बैठे रहे और अंततः निराश होकर लौटना पड़ा।
पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने थाना प्रभारी से बात की, तो उन्हें डांट-फटकार और अपमानजनक शब्दों का सामना करना पड़ा।
थानाध्यक्ष ने कथित रूप से कहा:
“किसके कहने पर आये हो? तुम्हारे पास कितने सबूत हैं?”
पीड़ित पिंटू चौधरी ने DNTV से बातचीत में कहा:
“सर, पूरा सिस्टम खामोश है। थाने से धमकाकर भगा दिया गया। अब भी उम्मीद बस DNTV से है। अगर यहां से भी उम्मीद टूटी, तो आत्मदाह जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाऊंगा।”
DNTV की टीम जल्द सहरसा में जमीनी रिपोर्टिंग करेगी और इस मामले की सच्चाई को उजागर करेगी।
हम प्रशासन से मांग करते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
बिहार बंद के समर्थन में बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह कार्यकर्ताओं संग सड़क पर उतरे…
भोजपुर: RJD प्रवक्ता आलोक रंजन ने एनडीए के बिहार बंद पर मोदी सरकार की राजनीति…
पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। प्रेस…
आरा में भाजपा ने जिलाध्यक्ष दुर्गा राज के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला। भाजपा कार्यकर्ताओं…
आरा में शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा, भीम यादव बोले– यह एतिहासिक साबित होगी
स्वर्वेद महामंदिर धाम से यज्ञ का निमंत्रण लेकर विद्यान देव जी महाराज बक्सर पहुँचे। उनके…