राधा शरण सिंह मेमोरियल कप जिला फुटबॉल लीग 2025-26 का भव्य शुभारंभ

आरा (भोजपुर)। जिला फुटबॉल संघ भोजपुर, आरा के तत्वावधान में आयोजित राधा शरण सिंह मेमोरियल कप जिला फुटबॉल लीग मैच 2025-26 का उद्घाटन रविवार, 14 दिसंबर को पिरौटा खेल मैदान में उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य उद्घाटनकर्ता संदेश विधानसभा के विधायक राधा चरण साह उर्फ सेठ जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भोजपुर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राममूर्ति प्रसाद ने की। इस अवसर पर संघ के पुष्पेंद्र सिंह, पूर्व खिलाड़ी लाल शरण सिंह, मुक्कू गुप्ता सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मंच संचालन संघ के संरक्षक अशोक मानव ने किया।

उद्घाटन मैच शाहाबाद हीरोज एवं आदर्श क्लब बिहिया के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने पूरे मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और एक-दूसरे पर लगातार जवाबी हमले किए, हालांकि कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। परिणामस्वरूप मुकाबला ड्रॉ रहा।

मैच के शुरुआती क्षणों में शाहाबाद हीरोज के खिलाड़ी विशाल कुमार को गलत खेल के लिए मुख्य रेफरी राजकुमार यादव द्वारा पीला कार्ड दिखाकर चेतावनी दी गई।
मैच के निर्णायक मंडल में राजकुमार यादव, प्रशांत, राहुल तथा चौथे रेफरी के रूप में धर्मेश उपाध्याय शामिल रहे।

लीग के संयोजक वीर बहादुर यादव द्वारा उद्घाटनकर्ता विधायक राधा चरण साह, संघ अध्यक्ष राममूर्ति प्रसाद, कार्यालय सचिव डॉ. रंजन कुमार सिंह एवं पुष्पेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया। संघ के संरक्षक लाल बहादुर लाल द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया, जबकि लाल शरण सिंह को आदर्श फुटबॉल क्लब बेरथ के सचिव पवन जी उर्फ बाधारी द्वारा सम्मानित किया गया।

मैच के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सुनील कुमार सिंह, धनजी कुमार, मो. शमशाद, बुटन यादव, सनी कुमार, सौरभ सिंह, श्रीकांत सिंह, सुजीत कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह, रणधीर सिंह, नंद गोपाल सिंह, कृष्ण सिंह, पप्पू जी, प्रद्युम्न यादव, अशोक यादव, रामचंद्र यादव, हरिओम यादव, राहुल यादव, अंकित यादव, अजीत कुमार, अरविंद कुमार, सेठन यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।

जिला फुटबॉल संघ भोजपुर के संरक्षक अशोक मानव ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और लीग की सफलता की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *