आरा / भोजपुर | बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी और विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद के कुछ नेता जनता को गुमराह करने और उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन बड़हरा की जनता सच्चाई जानती है और 6 नवंबर को मतदान के जरिये महागठबंधन के नेताओं को जवाब देगी।
राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा,
“मैंने अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में हमेशा जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास के लिए काम किया है। विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए अब वे व्यक्तिगत आरोपों का सहारा ले रहे हैं।”
बुधवार को उनके जनसंपर्क अभियान के तहत गनौली, सिन्हा, लक्ष्मीपुर, गजियापुर, छिनेगांव, मरहा, कवल छपरा, संजोयल, ज्ञानपुर सेमरिया, नथमलपुर, महुदही, सबलपुर, बखोरापुर और नेकनामटोला सहित दो दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक आशा देवी, भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह, और बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने राघवेंद्र प्रताप सिंह को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि वे एक बार फिर उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनेंगे और बिहार में एनडीए सरकार बनाएंगे।
साथ ही पूर्व नोखा विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने भी सरैया सहित विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क कर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा।