बड़हरा (आरा)। बड़हरा प्रखंड के महामाया मैदान, पीपरा सलेमपुर में आयोजित जनसभा में भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, केंद्रीय बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और अनुसूचित कल्याण मंत्री जनक चमार पहुंचे। कार्यक्रम में भारी जनसमूह उमड़ा, जिससे एनडीए के पक्ष में माहौल देखने को मिला।
जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि “जहां-जहां एनडीए के प्रत्याशी मैदान में हैं, वहां जनता भारी मतों से उन्हें विजयी बना रही है।” उन्होंने कहा कि बड़हरा की जनता विकास के नाम पर मतदान करेगी और राघवेंद्र प्रताप सिंह सभी समुदायों को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं।
उन्होंने कहा कि राघवेंद्र प्रताप सिंह ने ब्राह्मण समाज सहित सभी वर्गों का मान-सम्मान बढ़ाया है, और दिल्ली में रहते हुए भी लगातार बड़हरा के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं। तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जनता का रुझान पूरी तरह एनडीए उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में है।
सभा के अंत में उन्होंने छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और मंच से छठ गीत गाकर जनता का उत्साह बढ़ाया।
केंद्रीय बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पूरे प्रदेश में एनडीए की लहर है और बड़हरा में उमड़ी यह भीड़ साफ संकेत देती है कि जनता भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के साथ है।
अनुसूचित कल्याण मंत्री जनक चमार ने कहा कि जनता का यह अपार समर्थन राघवेंद्र प्रताप सिंह के प्रति लोगों के प्रेम और विश्वास को दर्शाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरे कृष्ण उपाध्याय उर्फ सेंटर बाबा ने की और मंच संचालन मंडल अध्यक्ष दीपक तिवारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक धीरज सिंह ने किया।
मंच पर विधायक कमल मलिक, जिला उपाध्यक्ष धनंजय तिवारी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष हरे राम चंद्रवंशी, जिला मंत्री चुन्नी देवी, दीपक दूबे, शुभम पांडेय, मुन्ना सिंह, प्रशांत सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, ग्रामीण और महिलाएं उपस्थित थीं।