राजद कार्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई

पटना, 15 दिसंबर 2025। राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेताओं में से एक थे। उन्होंने बरदोली आंदोलन के माध्यम से किसानों को संघर्ष की नई दिशा दी और अपने दृढ़, स्पष्ट एवं बेबाक निर्णयों से देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल छोटी-छोटी रियासतों के पक्ष में नहीं थे और उन्होंने लगभग 610 रियासतों का एकीकरण कर आधुनिक भारत के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई, जिसे देश कभी भुला नहीं सकता।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरुण कुमार यादव, पूर्व विधायक श्री मनोज यादव, डॉ. अनवर आलम, मुकुंद सिंह, प्रदेश महासचिव श्री मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल, भाई अरुण कुमार, ई. अशोक यादव, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, श्री प्रमोद कुमार राम, श्री निर्भय अंबेडकर, संजय यादव, कुमार राय, विजय कुमार यादव, हरेंद्र कुशवाहा, प्रदीप मेहता, राजेश पाल, उपेंद्र चंद्रवंशी, गणेश यादव, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, प्रियरंजन ठाकुर, शकुंतला प्रजापति, नीलम देवी, श्री मीरा यादव, रामेश्वर वर्मा, ममता अम्बष्ठा, मुन्नी माधवी, संगीता कुमार यादव सहित अनेक वरिष्ठ एवं महिला नेता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं ने सरदार पटेल के जीवन, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और देश की एकता के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *