राष्ट्रीय जनता दल द्वारा “सामाजिक न्याय परिचर्चा” का आयोजन, कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण

आरा (भोजपुर)। राष्ट्रीय जनता दल भोजपुर जिला इकाई द्वारा आरा विधानसभा क्षेत्र में “सामाजिक न्याय परिचर्चा” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को सामाजिक न्याय, संवैधानिक मूल्यों और पार्टी संगठन की कार्यशैली के प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षित करना था।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद भोजपुर जिलाध्यक्ष श्री वीरबल यादव ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय की लड़ाई को गांव-गांव तक पहुँचाने और पार्टी की विचारधारा के प्रति निष्ठावान बने रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में प्रदेश नेतृत्व द्वारा गठित विशेष प्रशिक्षण टीम के वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग विषयों पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। मनेर विधायक व लोक लेखा समिति के सभापति श्री भाई वीरेंद्र ने सामाजिक न्याय की अवधारणा, पार्टी की वैचारिक पृष्ठभूमि और इसके ऐतिहासिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने पर बेरोजगारों को रोजगार, गैस सिलेंडर ₹500 में, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, ₹1500 की सामाजिक सुरक्षा पेंशन और “माई बहिन मान योजना” के तहत ₹2500 की सहायता दी जाएगी।

मखदुमपुर विधायक श्री सतीश दास ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों को अपनाने की प्रेरणा दी और चुनावी प्रबंधन, रणनीति निर्माण एवं बूथ स्तर की तैयारियों पर कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी।

युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार महतो ने युवाओं की भागीदारी को निर्णायक बताते हुए प्रचार रणनीति व अभियान के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की। राज्य परिषद सदस्य श्री फूल हसन अंसारी ने संगठनात्मक मजबूती व कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय को प्राथमिकता देने की आवश्यकता बताई।

युवा राजद मुख्यालय प्रभारी निवास रजक ने डिजिटल प्रचार और सोशल मीडिया की भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसे चुनावी सफलता की नई चाबी बताया।

कार्यक्रम में आए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं का स्वागत स्थानीय राजद नेताओं द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर, अंगवस्त्र और बुके भेंट कर किया गया।

इस अवसर पर प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान, जिला प्रवक्ता आलोक रंजन, जिप अध्यक्ष आशा पासवान, पूर्व मंत्री अब्दुल मलिक, रामबाबू सिंह, एकराम आलम, मंटू शर्मा, महेश यादव, सुरेंद्र यादव, नंद किशोर सिंह, हाकिम प्रसाद, मदन राय, शिव कुमार शर्मा, शैलेंद्र राम, राज गौरव, विनोद चंद्रवंशी, मुन्ना अंसारी, सोहेल खान, सेराज अहमद, सीपी चक्रवर्ती, सोनू राय, ई. रवि आनंद, हरिफन यादव, ओम प्रकाश मुन्ना, सुरेश विश्वकर्मा, लालू यादव, भुनेश्वर यादव, सुभाष यादव, भोला महतो सहित क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों, विचारधारा और आगामी चुनावी रणनीति को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *