एनडीए के बिहार बंद पर RJD का तीखा हमला

आरा/भोजपुर | जिले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एनडीए द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। RJD जिला प्रवक्ता आलोक रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह “राजनीतिक नौटंकी” बिहार की जनता भली-भांति समझ चुकी है।

आलोक रंजन ने कहा कि मोदी सरकार ऐसे नेताओं को समर्थन देती है जिन पर गंभीर आरोप हैं। उन्होंने बिहार में आशुतोष कुमार का उदाहरण देते हुए बताया, जिन्होंने खुले मंच से दलित महिला नेता सारिका पासवान के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वयं अपनी माता के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और जनता को “DNA” कहकर अपमानित किया। उन्होंने कहा कि राजनीति में गाली-गलौच और अभद्रता की यह प्रवृत्ति प्रधानमंत्री द्वारा स्थापित की गई है।

आलोक रंजन ने स्पष्ट किया कि जनता मोदी की दोहरी मानसिकता और राजनीतिक नाटकों को समझ चुकी है और आने वाले समय में इसका करारा जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *