पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें बातों को घुमाने के बजाय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों का स्पष्ट और सीधा जवाब देना चाहिए।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बतौर नेता प्रतिपक्ष जो सवाल सरकार से पूछे हैं, उसका जवाब खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देना चाहिए था, लेकिन उनकी जगह संजय झा सामने आकर भी केवल राजनीतिक बचाव और बातों को भटकाने में लगे हैं।
गगन ने कहा, “संजय झा जी ने तेजस्वी जी द्वारा उठाए गए किसी भी मुद्दे का न तो खंडन किया है और न ही कोई तथ्यात्मक जवाब दिया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि वे स्वयं भी इन आरोपों को स्वीकार कर रहे हैं।”
राजद प्रवक्ता ने जदयू नेतृत्व से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि –
क्या सरकार के पैसों का इस्तेमाल पार्टी के प्रचार में किया जा रहा है?
क्या ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम के नाम पर 225 करोड़ रुपये खर्च कर प्रचार किया गया?
क्या बीते दिसंबर से अब तक सिर्फ 6-7 कैबिनेट बैठकों में 76,622 करोड़ रुपये की निर्माण योजनाओं को मंजूरी दी गई?
और क्या मुख्यमंत्री की यात्रा पर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 2 अरब 25 करोड़ रुपये खर्च किए गए?
गगन ने कहा कि संजय झा को उन सवालों पर जवाब देना चाहिए जो सीधे-सीधे तेजस्वी यादव ने उठाए हैं, न कि इधर-उधर की बातों से ध्यान भटकाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जदयू नेतृत्व जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सवालों से भागना अब संभव नहीं है।
— चित्तरंजन गगन, प्रदेश प्रवक्ता, राजद बिहार