RYA will intensify the campaign for change, youth will organise village to village - Shivprakash Ranjan
आरा, बिहार (DNTV) – इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) के 9वें राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर भोजपुर जिला कमेटी की बैठक माले जिला कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निरंजन केशरी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में RYA के राज्य सचिव एवं अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन मौजूद रहे। बैठक में संगठन विस्तार, प्रखंड व जिला सम्मेलन की रूपरेखा, युवाओं के रोजगार व भविष्य को लेकर जारी आंदोलनों पर विचार-विमर्श किया गया।
सरकार नौजवानों के सपनों पर चला रही बुलडोजर: शिवप्रकाश रंजन बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि “आज की सरकार नौजवानों के सपनों और आकांक्षाओं पर बुलडोजर चला रही है। अमेरिका में रोजगार की तलाश में गए भारतीय युवाओं के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार हुआ, लेकिन केंद्र सरकार ने चुप्पी साध ली। बेरोजगारी जानलेवा होती जा रही है, युवा आत्महत्या करने को मजबूर हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार युवाओं की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें धार्मिक उन्माद में झोंकने का काम कर रही है। RYA गांव-गांव जाकर युवाओं को संगठित करेगा और बदलाव की मुहिम को तेज किया जाएगा।
रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे बनेंगे आंदोलन का आधार RYA जिला अध्यक्ष निरंजन केशरी ने कहा कि इंकलाबी नौजवान सभा गांव से लेकर शहर तक रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर अभियान चलाएगी। उन्होंने हाल में हुए पहलगाम आतंकी हमले में 28 नागरिकों की मौत पर भी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसे भी हिन्दू-मुस्लिम का मुद्दा बनाकर नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा, “बिहार सरकार ने 19 लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन पढ़े-लिखे नौजवान पलायन को मजबूर हैं। और जो बहालियां निकलीं, वो पेपर लीक की भेंट चढ़ गईं।”
बैठक में रहे कई युवा नेता मौजूद बैठक में जिला सहसचिव विशाल कुमार, अखिलेश गुप्ता, राजू राम, हरिनारायण साव, सोशल मीडिया प्रभारी कन्हैया कुमार, रितेश पासवान, अप्पू यादव, चंदन कुमार, इमरान अली, पंकज कुशवाहा, कमलेश कुमार, कामेंद्र कुमार, मनमोहन कुमार, रणजीत कुमार, पिंटू कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जनों युवा साथी मौजूद थे।
बिहार बंद के समर्थन में बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह कार्यकर्ताओं संग सड़क पर उतरे…
भोजपुर: RJD प्रवक्ता आलोक रंजन ने एनडीए के बिहार बंद पर मोदी सरकार की राजनीति…
पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। प्रेस…
आरा में भाजपा ने जिलाध्यक्ष दुर्गा राज के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला। भाजपा कार्यकर्ताओं…
आरा में शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा, भीम यादव बोले– यह एतिहासिक साबित होगी
स्वर्वेद महामंदिर धाम से यज्ञ का निमंत्रण लेकर विद्यान देव जी महाराज बक्सर पहुँचे। उनके…