ब्रह्मविद्या विहंगम योग

बिहार में विहंगम योग सत्संग सम्पन्न, संत विज्ञानदेव जी के आगमन की तैयारियाँ प्रारंभ

आरा (भोजपुर)। महर्षि सद्गुरु सदाफल देव ब्रह्मविद्या विहंगम योग संस्थान, भोजपुर जिला कार्यालय सह सत्संग भवन (महाराजा हाता, गली संख्या-2) में आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीकृष्णा प्रसाद ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति रस में डूबी कजरी प्रस्तुति “सैइया मोरे लावले हो समाधिया” से हुई, जिसे सुनी देवी ने स्वरबद्ध किया।

इस अवसर पर प्रो. उमेश पांडेय ने भावपूर्ण उद्गार व्यक्त करते हुए कहा, “परमात्मा को पाने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है, वे हमारे भीतर ही विराजमान हैं। अगर कुछ मांगना हो तो सद्गुरु को ही मांगना चाहिए।”

शिवशंकर सिंह (वकील साहब) ने कहा, “सद्गुरु वही होता है जो अध्यात्म के गूढ़ ग्रंथ की रचना करे और शिष्य को अमर लोक तक पहुंचाने का मार्ग दिखाए। साधना विधिवत होनी चाहिए।”

आरा अनुमंडल संयोजिका रीना गुप्ता ने कहा, “गुरु की कृपा से साधक प्रकृति पार कर तृतीय भूमि प्राप्त करते हैं, और आगे बढ़ने के लिए सेवा आवश्यक है।”

जिला सचिव विजय पांडेय ने जानकारी दी कि “17 अगस्त 2025 को संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज का आगमन सुनिश्चित है। इसके लिए अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।”

पटना पश्चिम के मंत्री उमेश कुमार ने कहा, “मानव की अनंत इच्छाओं की पूर्ति केवल एक सच्चा योगी ही कर सकता है। सभी को सेवा में समर्पित रहना चाहिए।”

बिहार राज्य समन्वयक एवं दक्षिण बिहार महामंत्री भूपेंद्र राय ने घोषणा की कि “संत विज्ञानदेव जी महाराज का बिहार दौरा 15 अगस्त 2025 से शाहाबाद क्षेत्र से आरंभ होगा। 17 अगस्त को संत श्री सेमरांव आश्रम पधारेंगे, जिसमें अधिक से अधिक श्रद्धालु भाग लें।”

कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान इस अवसर को सफल बनाने में जिला उप सचिव योगेन्द्र सिंह, परामर्शक दीपनारायण प्रसाद, मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार, डॉ. अंशु सिंह, राजवंश सिंह, मंजीत सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार रंजन, आकाश जी, जयमालती राय, किरण पांडेय, पिंकी प्रसाद, सरिता पाठक, शीला सिंह, तथा प्रियंका गुप्ता ने सक्रिय भूमिका निभाई।

dntvindianews

Recent Posts

छठ घाटों पर दिखी सरकारी तैयारियों की चमक, श्रद्धालुओं ने जताया संतोष

पटना के महेंद्रू घाट पर छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालु सरकार की तैयारियों से खुश…

3 days ago

बड़हरा विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह का रोड शो स्थगित, जनसंपर्क जारी

यह फीचर इमेज बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक गतिविधियों को दर्शाती है, जहाँ एनडीए समर्थित…

4 days ago

मासूम जनता को गुमराह करने का प्रयास न करें राजद नेता: राघवेंद्र प्रताप सिंह

बड़हरा में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राजद नेता जनता…

5 days ago

पटना में महेंद्रू छठ घाट का प्रशासन द्वारा निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

छठ महापर्व को लेकर राजधानी पटना में प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। महेंद्रू छठ घाट…

6 days ago

बड़हरा में एनडीए प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में उमड़ी भीड़, मंच साझा करते दिखे सांसद मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

बड़हरा में भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में मनोज तिवारी, अन्नपूर्णा देवी और…

1 week ago

गोपालगंज से जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. शशि शेखर सिन्हा ने नामांकन वापस लिया, भाजपा पर दबाव बनाने का आरोप

पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा…

2 weeks ago