राजद कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी शाने गुरुजी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, समाज सुधारक एवं महान लेखक सदाशिव शाने ‘शाने गुरुजी’ की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने की। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शाने गुरुजी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि शाने गुरुजी ने अपने पूरे जीवन में समाज में प्रेम, समरसता और समानता का संदेश दिया तथा छुआछूत और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया। उन्होंने बताया कि शाने गुरुजी ने वर्ष 1930 में शिक्षक की सरकारी नौकरी से त्यागपत्र देकर महात्मा गांधी के नेतृत्व में असहयोग आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

उन्होंने आगे कहा कि शाने गुरुजी अपने सरल जीवन, निस्वार्थ सेवा भावना और साहित्यिक योगदान के लिए जाने जाते हैं। उनके विचार आज भी भारतीय संस्कृति, मानवीय मूल्यों और सामाजिक न्याय की प्रेरणा देते हैं।

इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय सचिव श्री संजय ठाकुर, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री प्रमोद कुमार राम, डॉ. कुमार राहुल सिंह, संजय यादव, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, निर्भय कुमार अंबेडकर, भाई अरुण कुमार, बल्ली यादव, हरेंद्र कुशवाहा, कुमर राय, दुर्गेश यादव, जेम्स कुमार यादव, सरदार रणजीत सिंह, राजेश यादव, महताब आलम, उपेंद्र चंद्रवंशी, शैलेश यादव, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, गणेश कुमार यादव, शिवेंद्र कुमार तांती, विमल राय, संजय कुमार यादव, दिनेश कुमार राम, कौशल कुमार, डॉ. राजेश कुमार यादव, दीपक मांझी, विजय लक्ष्मी सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने भी शाने गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *