तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा — जीविका दीदियों और संविदाकर्मियों को मिलेगा स्थायी दर्जा, “माई-बहिन मान योजना” लागू होगी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य के संविदाकर्मियों और जीविका दीदियों के लिए ऐतिहासिक घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा डबल इंजन सरकार निक्कमी और भ्रष्ट है, जिसने वर्षों से इन कर्मचारियों और महिलाओं का शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण किया है।

तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर “माई-बहिन मान योजना” लागू की जाएगी, जिसके तहत महिलाओं को प्रतिमाह ₹2,500, सालाना ₹30,000 और पाँच वर्षों में ₹1.5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने केवल चुनावी लाभ के लिए 10,000 रुपये लोन के रूप में रिश्वत दी है, जबकि यह लोन सीड फंडिंग के नाम पर जनता को भ्रमित करने का प्रयास है।

🔹 जीविका दीदियों के लिए प्रमुख घोषणाएँ

  • जीविका कम्युनिटी मोबिलाइजर (CMs) को स्थाई सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा और उन्हें ₹30,000 मासिक वेतन मिलेगा।
  • जीविका समूहों द्वारा लिए गए लोन का ब्याज माफ़ किया जाएगा।
  • जीविका दीदियों को दो वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
  • सरकारी कार्यों में सहयोग करने वाली दीदियों को प्रति माह ₹2,000 भत्ता मिलेगा।
  • जीविका कैडर का ₹5 लाख तक बीमा कराया जाएगा।
  • CLF, VO और समूह अध्यक्ष/कोषाध्यक्ष को भी मानदेय दिया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में चल रही “बेटी योजना” और “माँ योजना” के माध्यम से बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा और रोजगार तक का संपूर्ण ख्याल रखा जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार में आउटसोर्सिंग और बेल्ट्रोन जैसी एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा। तेजस्वी ने सरकार पर आरोप लगाया कि कई भ्रष्ट अधिकारी कमीशनखोरी के लिए संविदा बहाली करते हैं, जिससे युवाओं का भविष्य असुरक्षित हो गया है।

प्रेस वार्ता में राज्यसभा सांसद संजय यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. नवल किशोर यादव, पूर्व विधायक डॉ. अनवर आलम, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, मधु मंजरी और प्रदेश महासचिव मुकुंद सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *