नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला

दिनांक : 03 सितम्बर 2025 पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “माँ तो माँ होती है, चाहे इंसान हो या जीव-जंतु। किसी की भी माँ, बहन और बेटी के प्रति अपशब्द कहना शर्मनाक है।”

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी खुद कई बार महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाले बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा—

  • मोदी जी ने प्रज्वल रेवन्ना जैसे आरोपी का प्रचार किया और उसे जिताने की अपील की।
  • शहीद प्रधानमंत्री की पत्नी और मेरी माँ को ‘विधवा’ और ‘जर्सी गाय’ कहा गया।
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पैदाइश पर सवाल उठाते हुए उनका DNA खराब बताया गया।
  • हाल ही में बिहार विधानसभा में मेरी माँ के खिलाफ भाजपा विधायक द्वारा गाली देने पर मोदी जी ने उसे प्रोत्साहित किया।

यादव ने भाजपा नेताओं पर भी हमला करते हुए कहा कि—

  • भाजपा नेता ने हमारी महिला प्रवक्ता को सड़क पर साड़ी-साया खोलने और बलात्कार की धमकी दी, फिर भी मोदी जी ने उसे सम्मानित किया।
  • प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल खुद को गालियों की चलती-फिरती दुकान बताते हैं।

तेजस्वी यादव ने मणिपुर हिंसा, गुजरात में बिहारियों के साथ दुर्व्यवहार, किसान आंदोलन, लॉकडाउन, पुलवामा और गलवान जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि “जब किसान, मजदूर और सैनिक मारे गए तब प्रधानमंत्री के आँसू क्यों नहीं निकले?”

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा वोट चोरी से ध्यान हटाने के लिए प्रपंच रच रही है। अंत में उन्होंने दोहराया— “माँ तो माँ होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *