भोजपुर, बिहार — भोजपुर जिला के अगिआंव प्रखंड अंतर्गत गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में हाल ही में सत्ता संरक्षित सामंती तत्वों द्वारा की गई नृशंस हत्या ने पूरे बिहार को हिला दिया है। इस जघन्य घटना के पीड़ित परिजनों से मिलने शनिवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव लहरपा पहुंचे। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना दी, आर्थिक सहायता प्रदान की और न्याय दिलाने का भरोसा जताया।
तेजस्वी यादव ने इस घटना को बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था का ज्वलंत उदाहरण बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,
“यह केवल एक हत्या नहीं, बल्कि सत्ता संरक्षण में फल-फूल रहे सामंती और आपराधिक तत्वों की करतूत है। नीतीश सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मुख्यमंत्री और उनके दोनों उपमुख्यमंत्री कानून व्यवस्था कायम रखने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं।”
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि बिहार में आम लोगों की जान की कोई कीमत नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि लहरपा की यह घटना स्पष्ट करती है कि नीतीश सरकार के राज में गरीबों की सुरक्षा और न्याय दोनों ही सवालों के घेरे में हैं। तेजस्वी यादव ने आश्वस्त किया कि राजद पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।
उन्होंने सरकार से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और मुख्य आरोपी को दस दिनों के भीतर गिरफ्तार किया जाए। तेजस्वी ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो भोजपुर जिले में बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने घोषणा की कि राजद इस मुद्दे को विधानसभा में जोरदार ढंग से उठाएगा और बिहार की जनता के हक में न्याय की लड़ाई को तेज करेगा।
तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों से अपील की कि वे अन्याय और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं।
इस मौके पर तेजस्वी यादव के साथ राजद के भोजपुर जिलाध्यक्ष वीरबल यादव, जिला प्रभारी शिवचंद्र राम, जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी, पूर्व विधायक अनवर आलम, प्रमुख मुकेश सिंह यादव, फूलवंती देवी, पूर्व विधायक विजयेंद्र यादव, अरुण यादव, प्रवक्ता आलोक रंजन, इंजीनियर रवि आनंद और अमित ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहे।