आरा, भोजपुर। उदवंतनगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने अपनी गाड़ी एवं नकद राशि चोरी होने का आरोप लगाते हुए इसके पीछे प्रत्यक्ष रूप से उदवंतनगर थाना प्रभारी की संलिप्तता का दावा किया है। पीड़ित ने घटना से जुड़े वीडियो, फोटो और CCTV फुटेज को सबूत के रूप में पुलिस अधीक्षक को सौंपा है।
पीड़ित सोनू कुमार, निवासी—धोबी घाट, आरा ने पुलिस अधीक्षक भोजपुर को दिए आवेदन में बताया कि उसकी स्कॉर्पियो (BR-26J-9362) को उसके घर से गैरकानूनी तरीके से ले जाया गया, जबकि गाड़ी की दोनों चाबियाँ उसी के पास थीं। आरोप के अनुसार गाड़ी के अंदर रखे दो लाख रुपये नकद, जो जमीन कारोबार से संबंधित थे, वह भी चोरी हो गए।
सचिन कुमार पर सीधे आरोप, CCTV फुटेज में कैद—पीड़ित का दावा
सोनू कुमार ने आवेदन में कहा है कि सचिन कुमार, निवासी—बैंक कॉलोनी, ने ही गाड़ी चोरी की है। उसने बताया कि—
- घटना 10 दिसंबर 2025, दोपहर 2:17 बजे की है,
- गाड़ी ले जाते समय सचिन कुमार स्पष्ट रूप से CCTV कैमरे, मोबाइल फुटेज और फ़ोटो में दिखाई दे रहा है,
- फुटेज में गाड़ी को बिना चाबी के स्टार्ट करके ले जाते भी देखा जा सकता है।
थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप
पीड़ित ने दावा किया कि इस घटना को अंजाम देने में उदवंतनगर थाना प्रभारी की सीधी संलिप्तता है। आवेदन में कहा गया है कि—
“थाना प्रभारी की जानकारी और सहयोग के बिना इस तरह की घटना संभव नहीं है।”
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच, दोषियों की गिरफ्तारी और गाड़ी एवं नकद राशि की बरामदगी की मांग की है।
पुलिस कार्रवाई की प्रतीक्षा
घटना के बाद स्थानीय क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है। थाना प्रभारी पर लगाए गए इस तरह के सीधे आरोपों ने मामले को संवेदनशील बना दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस अधीक्षक की ओर से इस पर क्या कार्रवाई की जाती है।