बक्सर। विहंगम योग परंपरा के आचार्य विद्यान देव जी महाराज स्वर्वेद महामंदिर धाम, उमरिया (वाराणसी) से विशेष यज्ञ का निमंत्रण लेकर बुधवार को बक्सर पहुँचे।
इस दौरान भक्तों और साधकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
महाराज श्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं को यज्ञ के महत्व और सत्संग की शक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज और मानवता की शुद्धि का मार्ग है। उन्होंने सभी को इस महाआयोजन में शामिल होकर जीवन को आध्यात्मिक ऊर्जा से संपन्न करने का आह्वान किया।