आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU), आरा ने स्नातक सेमेस्टर-1 (CBCS) सत्र 2025-29 के अंतर्गत बीए, बीकॉम और बीएससी पाठ्यक्रमों की परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षाएं 10 जनवरी 2026 से प्रारंभ होंगी।
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह और दूसरी पाली दोपहर में निर्धारित की गई है। कला (Arts), सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी विषयों की परीक्षा पहली पाली में तथा विज्ञान एवं वाणिज्य (Science & Commerce) विषयों की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित होगी।
परीक्षा तिथियां इस प्रकार हैं:
- 10 जनवरी 2026: मेजर कोर्स (MJC)
- 12 जनवरी 2026: माइनर कोर्स (MIC)
- 13 जनवरी 2026: मल्टीडिसिप्लिनरी कोर्स (MDC)
- 15 जनवरी 2026: एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स (AEC)
- 16 जनवरी 2026: स्किल एन्हांसमेंट कोर्स (SEC)
- 17 जनवरी 2026: वैल्यू एडेड कोर्स (VAC)
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) एवं आंतरिक मूल्यांकन (CIA) की परीक्षाएं सैद्धांतिक परीक्षा से पूर्व संबंधित कॉलेजों में पूरी कर ली जाएंगी। सभी कॉलेज प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि प्रैक्टिकल व वाइवा-वोसे के अंक समय पर विश्वविद्यालय पोर्टल पर अपलोड करें।
परीक्षा नियंत्रक ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया है कि परीक्षा से संबंधित उपस्थिति पत्रक एवं रोल शीट निर्धारित समय सीमा के भीतर विश्वविद्यालय कार्यालय में उपलब्ध कराएं।
परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद छात्रों में परीक्षा को लेकर तैयारी तेज हो गई है।