आरा, 28 अक्टूबर 2025। जिला पार्षद भीम यादव ने मंगलवार को कहा कि “वोटर अधिकार यात्रा एतिहासिक साबित होगी”। इसी उद्देश्य से आज अम्बेडकर चौक से नुक्कड़ रथ यात्रा की शुरुआत की गई। इस रथ को भोजपुर जिला परिषद की अध्यक्ष आशा पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के चुनाव चिन्ह लालटेन को दर्शाते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष आशा पासवान ने कहा कि यह रथ गांव-गांव जाकर आमजन को वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने और लोकतांत्रिक जागरूकता बढ़ाने का संदेश देगा।
युवा राजद अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि जहां-जहां यह नुक्कड़ रथ पहुंचेगा, वहां युवाओं में उत्साह और भागीदारी बढ़ेगी।
इस अवसर पर जिला पार्षद डॉ. जिप्सा आनंद, रविन्द्र रजक, हरीफन यादव, सोनू रजक, आरा प्रखंड अध्यक्ष मदन राय, रवि ठाकुर, बीडीसी रामाशंकर राय, विवि अध्यक्ष अनुप मौर्या, गांगुली यादव, अमित ठाकुर, मुन्ना राज, श्रवण यादव, संजय यादव सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।