आज़ाद कुमार भारती अध्यक्ष, ओम प्रकाश पांडे सचिव निर्वाचित
भोजपुर। वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की भोजपुर जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल ग्रैंड, भोजपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना, पत्रकारों के हितों की रक्षा तथा जिला इकाई के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न कराना था।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के बिहार प्रभारी मधुप मणि “पिक्कू” ने की, जबकि चुनाव प्रक्रिया संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा की देखरेख में पूरी पारदर्शिता एवं लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न कराई गई।
सर्वसम्मति से हुआ पदाधिकारियों का चयन
चुनाव के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सन्मार्ग एवं ATN न्यूज़ चैनल के संपादक आज़ाद कुमार भारती को वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया, भोजपुर जिला इकाई का अध्यक्ष चुना। वहीं पटना नाउ पोर्टल के वरिष्ठ संपादक ओम प्रकाश पांडे को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
पत्रकारों को संगठित रहने की जरूरत
बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रभारी मधुप मणि “पिक्कू” ने कहा कि डिजिटल और वेब पत्रकारिता के इस दौर में पत्रकारों को संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि पत्रकारों के हितों की रक्षा के साथ-साथ समाज तक निष्पक्ष, निर्भीक और सत्यपरक समाचार पहुँचाए जा सकें। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए जिला स्तर पर संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने की अपेक्षा जताई।
वहीं राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया देशभर में डिजिटल पत्रकारों के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने भोजपुर जिला इकाई के गठन को संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया।
संगठन को मजबूत करने का संकल्प
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आज़ाद कुमार भारती एवं सचिव ओम प्रकाश पांडे ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी पत्रकार साथियों को साथ लेकर संगठन को सशक्त बनाएंगे और पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाएंगे।
बैठक में धर्मेंद्र कुमार, राजीव रंजन श्रीवास्तव, विशाल सिंह बिक्की, आलोक कुमार भारती, सत्य प्रकाश सिंह, विकास सिंह सहित कई वरिष्ठ पत्रकार एवं संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।
अंत में बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और संगठन को और मजबूत बनाने के संकल्प के साथ समापन किया गया।