पटना/बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए दिल्ली से घर लौट रही एक महिला ट्रेन में लूटपाट की शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, कटिहार निवासी सुनीता मंडल ट्रेन न्यू फरक्का एक्सप्रेस के कोच नंबर 8 में यात्रा कर रही थीं।
बीती रात जब वे खिड़की के पास सो रही थीं, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने विंडो के बाहर से उनके गले से सोने की चैन खींच ली और फरार हो गया। घटना के समय ट्रेन चल रही थी।
यात्रियों के अनुसार, महिला की चीख सुनकर सहयात्रियों ने शोर मचाया, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि शुरक्षा की दृष्टिकोण से सरकार कोई ठोस व्यवस्था नही कर रही है जिसके कारण दिन पर दिन रेलवे मे इस तरह की घटना आम बात हो गई है। इसलिए महिला द्वारा पुलिस को सूचना नही दिया गया है। अब इस खबर के मुताबिक रेलवे प्रशासन केलिए मामले की जांच जारी है।