आरा। डॉ. जया जैन शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय सनमत कुमार जैन की स्मृति में आयोजित युवा संगीत सम्मेलन में शास्त्रीय संगीत, गायन एवं नृत्य की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन आरा के जेल रोड स्थित मैना सुंदर धर्मशाला में संपन्न हुआ।
सम्मेलन का उद्घाटन श्री अभय जैन, श्री धीरेंद्र कुमार जैन, डॉ. कमल सिंह, डॉ. जया जैन एवं प्रो. डॉ. दिवाकर पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने स्व. सनमत कुमार जैन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. जया जैन ने कहा कि स्व. सनमत कुमार जैन ने शास्त्रीय संगीत के संरक्षण एवं संवर्धन में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके इसी प्रयास को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से युवा संगीत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, ताकि संगीत साधना में संलग्न युवाओं को मंच और प्रोत्साहन मिल सके।
कार्यक्रम में डॉ. लाल बाबू निराला ने उठान, खंड जाति का कायदा, चयन, रेला एवं बांट की सशक्त प्रस्तुति देकर बनारस घराने की खुशबू बिखेरी। युवा शहनाई वादक मो. पंजतन ने राग मधुवंती, खमाज धुन एवं कजरी प्रस्तुत कर उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की स्मृतियों को जीवंत कर दिया।

युवा शास्त्रीय गायक वैभव देव ने राग पूरिया धनाश्री में झपताल की बंदिश “गुरु के चरण परस तब गुण आवे”, तीनताल मध्य लय में “सुमिरन करो मन राम नाम को” तथा भजन “जगत में झूठी देखी प्रीत” की प्रभावशाली प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही बटोरी।
कथक नृत्यांगना आदित्या श्रीवास्तव, खुशी कुमारी गुप्ता एवं कथक नर्तक अमित कुमार ने श्रीराम स्तुति तथा तीनताल में पारंपरिक कथक प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। आदित्या श्रीवास्तव व अमित कुमार द्वारा प्रस्तुत सीता हरण प्रसंग के भावपूर्ण कथानक ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। वहीं, खुशी कुमारी गुप्ता के घुंघरुओं की झंकार ने समां बांध दिया।
तबले पर अनिष अनु की सधी हुई थाप एवं अजीत पांडेय के स्वरों ने प्रस्तुतियों को सतरंगी छटा प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री आशीष कुमार जैन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन गुरु बक्शी विकास ने प्रस्तुत किया।
सम्मेलन में युवा कला साधकों को डॉ. नंद जी दुबे, डॉ. किरण कुमार, श्रीमती इंदु राय, श्री जनमजय ओझा, श्री कृष्ण यादव कृष्नेंदु, श्री राणा प्रताप सिन्हा सहित अन्य अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं संगीत प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।