Bihar.DNTV INDIA NEWS

धोबहा में होगा 101 कुंडीय वैदिक यज्ञ, आरा में सत्संग में बनी सहमति

satsang in Ara

आरा (भोजपुर)। ब्रह्मविद्या विहंगम योग संस्थान, भोजपुर जिला कार्यालय सह सत्संग भवन, महाराजा हाता गली नं-2 में एक भव्य सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीकृष्णा प्रसाद ने किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर उमेश पांडेय ने भक्ति गीत “अमरपुर ले चलूं हो सजना” की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर आरा प्रखंड प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि ब्रह्मविद्या विहंगम योग के प्रचार-प्रसार को गति देने के उद्देश्य से जून माह में धोबहा में 101 कुंडीय वैदिक महायज्ञ आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया है।

बिहार राज्य समन्वयक सह दक्षिण बिहार महामंत्री भूपेंद्र राय ने कहा कि “यज्ञ के माध्यम से मानव जीवन में भौतिक एवं आध्यात्मिक दोनों ही क्षेत्रों में उन्नति संभव है। हमें सद्गुरुदेव के प्रति पूर्ण समर्पण भाव रखना चाहिए।” यह वैदिक महायज्ञ 6 जून 2025 को प्रस्तावित है, जिसकी सफलता हेतु सभी गुरु भाई-बहनों की सहमति बनी है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पटना पश्चिमी मंत्री उमेश कुमार, जिला सचिव विजय पाण्डेय, मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार, परामर्शदाता दीपनारायण प्रसाद, आरा अनुमंडल संयोजिका रीना गुप्ता, आकाश जी, डॉ. प्रमोद कुमार रंजन, शिवजी राम, उपदेशिका पूनम सिंह, पिंकी प्रसाद, मीरा उपाध्याय, प्रियंका गुप्ता, कंचन तिवारी, शीला देवी सहित सैकड़ों गुरु भाई-बहनों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *